IPL 2019 CSK vs KXIP: R Ashwin wins the toss, KXIP bowl first against unchanged CSK | वनइंडिया हिंदी

2019-05-05 1

R Ashwin won the toss and elected to bowl first. CSK made no changes to their playing XI, which is a surprise considering all the noise about workload management.Chennai Super Kings will become the second team after Mumbai Indians to register 100 wins in the Indian Premier League if they beat Kings XI Punjab today.

मोहाली में खेले जा रहे रविवार के पहले मुकाबले में मेजबान पंजाब ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्ला थमाया है। पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। दूसरी ओर चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं है।पहले ही प्लेऑफ में जगह तय कर चुकी चेन्नई अंक तालिका में शीर्ष पर बने रहने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद चेन्नई ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ 80 रन की बड़ी जीत हासिल कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

#IPL2019 #CSKvsKXIP #MSDhoni #RAshwin